बटालाः पॉश कॉलोनी गणपति एन्क्लेव के एक घर में अज्ञात व्यक्ति पर्स फैंक कर चला गया। जब घर के मालिक ने पर्स चैक किया तो उसमें कैलिफोनिया की रहने वाली महिला का अमेरिका का बना पासपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण अमेरिकी दस्तावेज थे। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे खंगालने के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार व्यक्ति घर के अंदर पर्स फैंक कर चला जाता है।
वहीं व्यक्ति द्वारा पर्स फैंकने के बाद जब घर के मालिक विनय महाजन ने पर्स चैक किया तो देखा कि इसमें अमेरिका का पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज मिले। विनय महाजन ने जानकारी देते हुए कहा कि जिसके भी यह जरूरी दस्तावेज हैं, वे उनसे संपर्क करके उनसे दस्तावेज प्राप्त कर सकता है। दरअसल, कुलदीप कौर नाम की महिला 16 अक्टूबर को अमेरिका से लौटी। जब पासपोर्ट के मिलने को लेकर उसे उक्त विनय महाजन नामक व्यक्ति के मोबाइल नंबर का पता चला तो महिला ने व्यक्ति से संपर्क साधा।
जहां महिला कुलदीप कौर ने गुम हुए पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज बरामद किए। पासपोर्ट और दस्तावेज मिलने पर जब महिला से बात की गई तो उसका खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। एनकाउंटर न्यूज से बात करते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पड़ोसी घर की अलमारी ठीक करने आया, जिसने इस घटना को अंजाम दिया। महिला ने कहाकि दरअसल, उसकी अलमारी की चाबी विदेश में रह गई थी। जिसके चलते उसने अलमारी का ताला ठीक करने के लिए बुलाया। महिला ने कहा कि पर्स में 450 अमेरिका डॉलर, पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज थे।
महिला ने कहा कि पर्स चोरी होने को लेकर उसने बहन से बात की। महिला ने कहा कि उक्त अलमारी ठीक करने वाले व्यक्ति से पर्स को लेकर पूछताछ की थी, लेकिन वह नहीं माना। उक्त व्यक्ति ने कहा कि उसने चोरी नहीं की है। महिला ने कहा कि वह दरबार साहिब माथा टेकने के लिए जाने लगी थी कि उसके रिश्तेदार को पर्स मिल जाने के लिए फोन आया।
महिला ने कहा कि अब उसे दोबारा उसका खोया हुआ पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज मिल गए है। महिला ने कहा कि वह शुगर की मरीज है और वह घर में अकेली रहती है। ऐसे में पर्स गुम होने से काफी परेशान चल रही थी, लेकिन दोबारा पासपोर्ट मिलने पर अब उसका खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। वहीं महिला ने उक्त व्यक्ति का पर्स लौटाने पर धन्यावाद किया।