गुरदासपुरः जिले के कादियां के नजदीक गांव कालवां में हादसे का मामला सामने आया है। जहां 13 वर्षीय नाबालिग ने ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली बिजली के पोल में मारकर पोल तोड़ दिया। पोल टूटने से ट्रैक्टर ट्राली में करंट आ गया। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान बच्चा बाल बाल बच गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मामले की जानकारी देते हुए गांव के सरपंच जसबीर सिंह और पास के घर में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि रात करीब 8 बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली बिजली के पोल से टकरा गई।
इस घटना में बिजली का पोल टूट गया। लोगों का कहना है कि चालक तेज रफ्तार से ट्रैक्टर ट्राली चला रहा था, जिसके चलते बिजली के पोल को तोड़ता हुआ चालक आगे निकल गया। लोगों ने कहा कि जब ट्रैक्टर ट्राली को रोककर देखा तो ट्रैक्टर ट्राली को नाबालिग चला रहा था। लोगों ने कहा कि बिजली के पोल से टकराने से ट्राली में करंट आ गया, लेकिन नाबालिग का बचाव हो गया। वहीं घटना के दौरान कई राहगीर करंट की चपेट में आने से बच गए।
लोगों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही नाबालिग का परिवार भी मौके पर पहुंच गया। परिवार ने कहा कि बिजली के पोल की वह भरपाई कर देंगे। लोगों ने कहा कि घटना को कई घंटे हो गए है, लेकिन बिजली विभाग की ओर से कोई कर्मी बिजली को ठीक करने के लिए नहीं आया है। लोगों ने कहा कि तारें रास्ते में लटक रही है, ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं लोगों ने कहा कि ऐसे ट्रैक्टर चालकों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए जो ओवरलोड वाहन चलाते हैं।