गुरदासपुर: पंजाब में घने कोहरे के चलते राज्य में अलग अलग जगहों से सड़क हादसे की घटनाएं सामने आ रही है, वहीं ताजा मामला अमृतसर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे का सामने आया है। जहां धारीवाल के पास बड़े ट्राले और गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली में भीषण टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट से अमृतसर जा रहे एक ट्राले की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हुई है।
हादसे में जहां गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, वहीं ट्राला बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कोई जानी नुकसान होने की घटना सामने नहीं आई है। मिली जानकारी के अनुसार ट्राला नंबर पीबी35 एएम 9863 पठानकोट से अमृतसर जा रहा था। इसी दौरान गन्ने से भरी टैक्टर- ट्राली उक्त ट्राले से टकरा गई, जिससे ट्राली का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं वाहनों को सड़क से हटवाने का काम शुरू कर दिया गया है।