गुरदासपुरः पंजाब पुलिस के सीनियर आईपीस अधिकारी ADGP लॉ एंड ऑर्डर गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने 8 पहले ही नौकरी छोड़ी है। दरअसल, 1997 बैच के IPS अधिकारी ने 30 साल की नौकरी के बाद VRS ली है। वहीं अब गुरदिंर ढिल्लों ने अपनी ही पंजाब पुलिस पर सवाल खड़े किए है।
दरअसल, धारीवाल के एक निजी स्कूल में वार्षिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि पंजाब सरकार द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। बढ़ रहे क्राइम को लेकर पंजाब पुलिस की भूमिका अच्छी नहीं है। वहीं उन्होंने सुखबीर बादल पर हुए हमले की निंदा की और कहा कि नारायण सिंह चौड़े ने यह बहुत छोटी निंदनीय घटना को अंजाम दिया है।