गुरदासपुर। जिले में एक ट्रैक्टर पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। जहां, बाताया जा रहा है कि हादसा इनता भीषण था कि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान जसवंत सिंह निवासी गांव शाहपुर जाजन और मंगा मसीह निवासी गांव रड़ेवाली के रूप में हुई है।
ट्रैक्टर चालक रिटायर्ड प्रिंसिपल जसवंत सिंह निवासी गांव शाहपुर जाजन और मजदूर मंगा मसीह निवासी गांव रड़ेवाली के तौर पर हुई है। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक जसवंत सिंह 5 मजदूरों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर खेतों के लिए खाद लाने जा रहे थे, तभी सक्की ड्रेन पर जमीन नीचे होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ये हादसा हो गया।
किसान आजाद सिंह ने बताया कि जसवंत सिंह अपने ट्रैक्टर और पांच मजदूरों के साथ गेहूं के खेतों में खाद डालने के लिए सक्की ड्रेन पार करने जा रहे थे। इस हादसे में 6 लोग घायल हुए है, जिन्हें डेरा बाबा नानक और फतेहगढ़ चूड़ियां के निजी अस्पतालों में ले जाया गया। जहां पर दो व्यक्तियों जसवंत सिंह निवासी गांव शाहपुर जाजन और मंगा मसीह निवासी गांव रड़ेवाली की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच हादसे की जांच शुरू कर दी है।