गुरदासपुरः थाना सदर के अंतर्गत आते गांव गुनियां में बुजुर्ग गुरसिख दंपत्ति के घर में पिस्तौल लेकर लुटेरे घुस गए। वहीं घटना को अंजाम देने आए लुटेरों को गुरसिख बुजुर्ग बलदेव सिंह भिड़ गया, जिसके चलते लुटेरे घटना को अंजाम दिए बिना भागने पर मजबूर हो गए। दरअसल, लुटेरों द्वारा हमले में बलदेव सिंह लहूलुहान हो गया, लेकिन उसने लुटेरे को पकड़ कर रखा। लुटेरे द्वारा गोली चलाने की कोशिश की गई, लेकिन गोली चलाने के दौरान लुटेरे से गोलियों से भरी मैगजीन वहीं गिर गई।
लुटेरों ने इतनी क्रूरता दिखाई कि उन्होंने बलदेव सिंह के साथ-साथ उनकी बुजुर्ग पत्नी कश्मीर कौर के साथ भी बेरहमी से मारपीट की, लेकिन बलदेव सिंह के साहस के कारण वे बिना लूटपाट किए पिस्तौल की मैगजीन वहीं छोड़कर भाग गए। घटना के दौरान आसपास के सीसीटीवी कैमरे में तीन लुटेरे कैद हो गए हैं। मोटरसाइकिल सवार लुटेरों में से एक घर के बाहर खड़ा था जबकि दो घर में घुसते दे रहे हैं।
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि रात 10 बजे लुटेरे घर में दाखिल होते है और बलदेव की पत्नी का मुंह बांधने की कोशिश करते है। लेकिन बलदेव सिंह बहादुरी दिखाते हुए एक लुटेरे को काबू कर लेता है। इस दौरान लुटेरा पिस्तौल के बट बलदेव के सिर और बाजूओं पर मारता है। पिस्तौल का बट सिर बलदेव के सिर पर लगने से वह लहूलुहान हो जाता है, लेकिन फिर भी वह लुटेरे को नहीं छोड़ता। इस दौरान दूसरा लुटेरा उसे गोली चलाने के लिए कहता है, लेकिन गोली चलाने के दौरान गोलियों से भरी मैगजीन वहीं गिर जाती है।
वहीं, गांव वालों ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। क्योंकि बुजुर्ग बलदेव सिंह काफी समय से गुरुद्वारे में सेवा कर रहे हैं और आंखों से कम दिखाई देने के कारण वह अपनी पत्नी के साथ घर पर ही रहते हैं और उनका गुजारा भी बहुत मुश्किल से होता है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोलियों से भरी मैगजीन को जब्त कर लिया है। गुरुद्वारा साहिब में लगे कैमरों में लुटेरों की साफ पहचान हो रही है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेने का दावा किया है। वहीं पीड़ित दपंति की मांग है कि लुटेरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि वे दोबारा ऐसी बर्बरतापूर्ण वारदात को अंजाम न दे सकें।