गुरदासपुरः श्री दरबार साहिब पर आज सुबह पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल पर गोली चलने की घटना सामने आई थी। इस हमले में आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के बाद नारायण की पत्नी जसमीत कौर मीडिया के सामने आई। मीडिया से बात करते हुए जसमीत कौर ने बताया कि पति सुबह 5.45 बजे घर से चले गए थे।
इस दौरान पति ने धार्मिक प्रोग्राम का उन्हें कहा था। महिला ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में कुछ नहीं पता। आज जब पत्रकार आए तो उन्होंने दरवाजा खटखटाकर घटना के बारे में बताया। जसमीत कौर ने कहा कि उसे घटना को लेकर कोई जानकारी नहीं है। वहीं नारायण के बैकग्राउंड को लेकर जसमीत कौर ने कहा कि वह गुरसासपुर, अमृतसर, लुधियाना, चंडीगढ़ सहित कई जेलों में सजा काट चुके है।
महिला ने कहा कि जहां-जहां पर उनके खिलाफ केस रहे वह सजा काटते रहे। जसमीत कौर ने खुद भी इस घटना की निंदा की है। जसमीत कौर ने कहा कि पहले भी गलत कामों के चलते जेलों में सजा काट चुके है और अब फिर से गलत काम के चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।