![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
गुरदासपुरः नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना पुराना शाला की पुलिस ने आरोपियों के कब्जे डेढ़ किलो अफीम बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान धरिंदर शाह पुत्र उपिंदर शाह और बब्लू यादव पुत्र गगनदेव राय निवासी हरपुर कलां थाना मेजर गंज जिला सीतामरि बिहार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना पुराना शाला के एसएचओ मोहनलाल ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस की मदद से आरोपियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना पुराना शाला की पुलिस और काउंटर-इंटेलिजेंस की टीम ने गांव भाटिया में नाका लगाया गया था। इस दौरान दो व्यक्तियों ने पुलिस को देखा और अपने हाथों में लिफाफा फेंक दिया। जिसके बाद आरोपी वापस कमाद की ओर भाग गए। उनकी टीम ने आरोपियों का पीछा करके दोनों को काबू कर लिया और उनके द्वारा फैंके गए लिफाफे की जब जांच की तो उसमें से 750 ग्राम के 2 पैकेट अफीम के बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है।