जालंधर, ENS: पंजाबी गायक गुरदास मान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, नकोदर के डेरा बाबा मुराद शाह मेले में मंच पर Gurdas Maan द्वारा दिए बयान को लेकर सिख संगठनों में भारी रोष पाया जा रहा है। इस मामले को लेकर नकोदर पुलिस स्टेशन और जालंधर ग्रामीण एसएसपी कार्यालय के सामने 3 दिनों तक धरना दिया। मुकदमा दर्ज न होने पर संगठनों ने हाईवे जाम कर दिया।
पुलिस ने मान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। दरअसल, निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में गुरदास मान ने कहा कि अगर मेरे भाषण से किसी के मन को ठेस पहुंची है तो,” मैं कान पकड़कर और दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।”
इंटरव्यू के दौरान गायक गुरदास मान ने कहा जहां प्यार होता है, वहां पर कड़वी बातें भी मिट्ठी हो जाती है। मैं आज जिंदा हूं, इसका कारण सिर्फ बुजुर्गों का आशीर्वाद और दर्शकों का प्यार है। मेरी समझ में मैंने सिख धर्म के लिए जो गाना गाया, उसमें कुछ भी ऐसा नहीं गया कि किसी को बुरा लगना चाहिए। अगर फिर भी किसी को मेरी किसी भी बात या किसी भी शब्द से कुछ बुरा लगा तो कान पकड़ कर माफी मांगता हूं।
मगर मुझे तकलीफ ये हुई कि मैंने अपने गुरुओं के लिए गाया था। मैंने तो सोचा कि हम पंजाबियों के दिल बहुत बड़े हैं, गलती माफ कर उसे भूल गए होंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ। जिद किसी के लिए भी अच्छी नहीं है। मां बोली की मैंने सेवा की तो मेरी सेवा भी मां बोली ने की। मुझे जो कुछ दिया है, सिर्फ पंजाबी मां बोली ने दिया है। इस दौरान गुरदास मान भावुक हो गए। मान ने कहा, मैंने न कभी गलत शब्दावली लिखी और ना ही कभी लिखूंगा व गाऊंगा।
गुरदास मान ने कहा कि गलतियां सभी से हुई, दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है कि जिससे गलती न हुई है। मैं एक इंसान हूं। कोई मेरी मां को गालियां निकाले, मेरी मां को कोई गद्दार कहे तो मेरे अंदर का जमीर नहीं जागेगा क्या?। मेरी मां और साईं (नकोदर डेरे के मुख्य संत रहे साईं लाडी शाह जी) को गोलियां निकाली गई। मेरी मां को कहा गया कि गुरदास को पैदा करने वाली मां गद्दार है।
बता दें कि गुरदास मान 2 बार विवादों में आए थे। जिसमें एक बार विदेश दौरे के दौरान मान ने शो में विरोध कर रहे कुछ युवाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। इससे पहले पंजाबी मातृभाषा को लेकर गुरदास मान ने कहा कि पहले हिंदी फिर पंजाबी। इसके बाद गुरदास मान ने नकोदर के डेरा बाबा मुराद शाह मेले में मंच पर कहा कि साईं लाडी शाह सिखों के तीसरे गुरु, गुरु अमर दास जी के वंश से हैं। इसका वीडियो वायरल हुआ तो सिख संगठन भड़क गए। हालांकि विवाद के बाद मान ने वीडियो जारी कर माफी भी मांगी थी। फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो में गुरदास मान ने कहा, ‘मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था, अगर ऐसा हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं।