फिरोजपुरः पंजाब में पंचायती चुनाव के दौरान कई गांवों में सर्वसम्मति से सरपंच चुने जा रहे है। वहीं ताजा मामला गुरुहरसहाये से सामने आया है। जहां गांव बस्ती नाहरियां में गांव वासियों द्वारा सर्वसम्मति के साथ नई पंचायत चुनी गई। इस दौरान राज सिंह को सरपंच चुना गया।
इसके अलावा वीरो बाई, महिंदर कौर, प्यारा सिंह, मंगल सिंह, जसवन्त सिंह को सदस्य मनोनीत किया गया। इस मौके पर गांव के लोगों ने बताया कि नई पंचायत का चुनाव पर्ची डालकर किया गया है। जिसमें एक छोटी बच्ची से पर्ची निकलवाई गई।
जिसमें राज सिंह का नाम सरपंच के लिए सामने आया। इस दौरान सभी ने सहमति जताते हुए राज सिंह को गांव का सरपंच घोषित किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित सरपंच राज सिंह ने सभी गांव वासियों का धन्यवाद किया और उन्हें आश्वासन दिया कि आने वाले 5 सालों में हम गांव को प्रगति की ओर ले जाएंगे और इसी तरह गांव का नाम रोशन करेंगे।