
फिरोजपुरः छावनी खटीक मंडी में उस समय हंगामा हो गया, जब पैसे उधार के मामले में गर्भवती महिला ने पड़ोसियों पर मारपीट के आरोप लगाए। घटना आज सुबह की बताई जा रही है। मामले की जानकारी देेते हुए पीड़ित सलमाइना की सास ने बताया कि उसने पड़ोसियों ने घर में आकर उसकी बहू से साथ आकर मारपीट कर दी। घटना के दौरान सास ने कहा कि वह घर पर नहीं थी, इस दौरान उसके पीछे से आकर गर्भवती बहू पर हमला कर दिया।
महिला का कहना है कि अजंली, वीना, शांति और उनके बच्चों सहित अन्य नौजवानों ने घर में आकर बहू से मारपीट की है। पीड़िता ने कहा कि उसने पड़ोसियों को पैसे उधार दिलवाए थे। इस दौरान पड़ोसियों ने एक कमेटी उठाई थी, लेकिन जब पैसे मांगने जाते है तो हमला कर देते है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना से पहले वह खुद पैसे मांगने के लिए पड़ोसियों के पास गई तो उन्होंने उस पर हमाल कर दिया और उसके कपड़े फाड़ दिए।
पीड़िता का आरोप है कि घटना संबंधी पुलिस को शिकायत कर चुकी है, लेकिन पुलिस पड़ोसियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाये उन्हें से डांट रही है। महिला ने कहा कि वह नौकरी करती है, ऐसे में वह काम पर गई हुई थी, पीछे से पड़ोसियों ने आकर बहू पर हमला कर दिया। पीड़ित को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका ईलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन के उच्च अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है और पड़ोसियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।