फिरोजपुरः पंजाब में डीएपी खाद की कमी को लेकर किसानों द्वारा लगातार रोष पाया जा रहा है। हाल ही में बीते दिन अबोहर में किसानों द्वारार डीएपी खाद गिदड़बाहा ले जाने को लेकर जमकर हंगामा किया गया था। वहीं कृषि मंत्री ने डीएपी मामले को लेकर फिरोजपुर के मुख्य खेतीबाड़ी अफसर जगीर सिंह को सस्पेंड किया है।
इस दौरान वह कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के डायरेक्टर दफ्तर मोहाली में डयूटी देंगे। वहीं, फाजिल्का के मुख्य कृषि अधिकारी संदीप कुमार को अगले आदेश तक उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। कृषि मंत्री के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। दरअसल, पिछले दिनों एसडीएम रणवबीर सिंह की ओर से फिरोजपुर ने इस गोदाम पर छापेमारी की थी और 161.8 मीट्रिक टन खाद पाई गई।
हालांकि, डीसी फिरोजपुर ने डीएपी की कमी के चलते सभी जगह पर जांच करने के आदेश दिए हुए हैं। फिरोजपुर मुख्य कृषि अधिकारी का चार्ज फाजिल्का के मुख्य कृषि अधिकारी संदीप कुमार को सौंप दिया गया है। अनुराग वर्मा ने डीसी फिरोजपुर से इस मामले में संबंधित गोदाम मालिकों के खिलाफ जिला अटार्नी की सलाह के बाद इसेशनल कोमोडीटीज एक्ट के अधीन केस दर्ज करा दिया गया है।
उधर, बरनाला से खबर है कि डीएपी को लेकर पैदा हुआ गतिरोध समाप्त हो गया है। बरनाला जिले के लिए पांच हजार कट्टा डीएपी पहले ही बरनाला में भेज दी गई थी और अब 2500 कट्टे का इंतजार कर यह भी किसानों को मुहैया करवा दी जाएगी।
बुधवार को रेल गाड़ी में 24 हजार कट्टे डीएपी मोगा आई थी और इनमें से 12800 कट्टे बरनाला जिले के थे और बाकी कट्टे मोगा की कोआप्रेटिव सोसायटियों और प्राईवेट फर्मों को भेजी जानी थीं। मगर मोगा के किसान 3000 कट्टे बरनाला को भेजने और बाकी कट्टे मोगा में देने की मांग पर अड़े हुए थे और इसी हिसाब से पहले कोआप्रेटिव सोसायटियों और फिर प्राईवेट कंपनियों को डीएपी भेजने के बाद बरनाला को सप्लाई दी जानी थी।
मगर बाद दोपहर बरनाला से आए किसानों ने प्राईवेट फर्मों को जाने वाली डीएपी की गाड़ियों को रोक दिया और वह गाड़ियोंके आगे लेट गए थे। पुलिस ने इन्हें बल का प्रयाेग कर हटाया था और बाद में गाड़ियां रवाना की गई थीं। आज सुबह फैसला हुआ है कि बरनाला को 7500 कट्टे डीएपी दी जाएगी।