फाजिल्काः जिले में आए दिन चोरी की वारदाते सामने आ रही है। वहीं चोरों ने जलालाबाद की जम्मू बस्ती में आगंनवाड़ी केंद्र को निशाना बनाया। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने पहले आंगनबाड़ी में बच्चों का राशन चोरी किया, जिसके बाद चोरों एक घर से सिलेंडर और मोबाइल चोरी कर लिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद मोहल्ला निवासियों ने दोनों चोरों को काबू कर लिया, हालांकि एक चोर मौके से फरार हो गया। जिसे लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। काबू किए गए चोर से पूछताछ में पता चला है कि वह कबड्डी खिलाड़ी था और अब वह साथी के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लग गया।
पुलिस ने आंगनवाड़ी से चोरी किया गया राशन भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि वह नशे की गोली खाता है और 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। मामले की जानकारी देते हुए इलाका निवासियों ने बताया कि उक्त नौजवान ने पहले आंगनवाड़ी से राशन चोरी किया और उसके बाद एक घर से फोन व सिलेंडर चोरी किया। जिसके बाद एक को काबू कर लिया जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। व्यक्ति ने आरोपी लगाए है कि केंद्र पंजाब को बर्बाद करने में लगा हुआ है, जिसके चलते पंजाब के युवा नशे की दलदल में फंस रहे है और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है।
वहीं सूरज कुमार ने बताया कि उसका मोबाइल चोरी हो गया। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए तो पता चला चोर देर 11.30 बजे आए, उसके बाद 12.30 बजे आए, फिर देर रात 2 बजे इलाके में आए। पीड़ित ने कहा कि वारदात को अंजाम देने की उनके पास सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। वहीं आज चोर के पकड़े जाने को लेकर पीड़ित ने कहा कि देर रात घटना को अंजाम देने के बाद आज फिर उक्त दोनों व्यक्ति उनके मोहल्ले में घूम रहे थे और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को काबू कर लिया, हालांकि एक मौके से फरार हो गया। काबू किए गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया।