बठिंडाः चंडीगढ़ धरने में शामिल होने के लिए बठिंडा से भारी संख्या में किसानों का जत्था ट्रैक्टर-ट्रालियों सहित रवाना हुआ। किसानों के साथ महिलाएं भी धरने में शामिल हो रही है। इस संबंधी बातचीत करते भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के नेताओं ने बताया कि कल से चंडीगढ़ में जहां विधानसभा का सेशन शुरू होने जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ किसान अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़ सैक्टर-34 के बाहर धरना लगाने जा रहे है।
उन्होंने बताया कि उनकी और खेत मजदूरों की कुल 8 मांगे है। जिसे सरकार लागू नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि मांगों के अलावा कृषि नीतियों को शीघ्र लागू करने की मांग रखी जाएगी।