सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की जगह पुलिस की घटना हुई कैद
फरीदकोट: पंजाब में दीवाली के पर्व के दौरान थाना सिटी पुलिस विवाद में घिर गई। दरअसल, आम तौर पर सीसीटीवी कैमरे में अपराधी कैद होते है और पुलिस फुटेज की मदद से आपराधियों तक पहुंचती है, लेकिन यहां पर सीसीटीवी फुटेज के कारण पुलिस ही विवाद में फंस गई। दीवाली के मौके पर फरीदकोट के बाजार में पटाखों की स्टाल पर पहुंची थाना सिटी फरीदकोट की पुलिस ने स्टाल से पटाखे उठाए और उसे अपनी सरकारी गाड़ी में रखकर चले गए।
पुलिस की तरफ से ना तो स्टाल से जब्त किए पटाखों को वापस किया और ना ही स्टाल संचालक पर काई कार्रवाई की गई। पुलिस के पटाखे उठाने की कार्रवाई पास में एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जोकि सोशल मीडिया पर सामने आ गई। वीडियो सामने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने संबंधित पुलिस पार्टी से पूछताछ की है।
इस मामले में डीएसी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला ध्यान में आ चुका है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने शहर में गैर कानूनी तरीके से पटाखों की स्टाल लगाई है जहां से पुलिस ने पटाखें जब्त किए थे और कुछ लोगों को चेतावनी देकर पटाखें वापस कर दिए थे। वायरल वीडियो के बारे में भी तथ्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।
फरीदकोट में स्टॉल से पटाखे उठाकर कार्रवाई न करने की वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन ने कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। एसपी जसप्रीत सिंह के मुताबिक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है और आरोपी पाए जाने पर पुलिस कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।