फरीदकोट: पंजाब में आए दिन गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला फरीदकोट के गांव हरी नौ से सामने आया है। जहां बाइक सवार हमलावारों ने व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 32 वर्षीय गुरप्रीत सिंह हरि नौ के रूप में हुई। वह ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का सदस्य था।
गोलीबारी की इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक गुरप्रीत सिंह फरीदकोट के गांव हरी नौ में पंचायत चुनाव में सरपंच उम्मीदवार के लिए प्रचार कर घर लौट रहा था। तभी बाइक पर सवार 3 अज्ञात लोगों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान गुरप्रीत को 4 गोलियां लगीं। फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गए। घायल अवस्था में गुरप्रीत को फरीदकोट मैडीकल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आस- पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। बता दें कि गुरप्रीत सिंह ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का सदस्य था और शुरू से ही दीप सिद्ध से जुड़ा हुआ था। गुरप्रीत पिछले कुछ समय से अमृतपाल सिंह और कुछ सिख नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहा था। इसके चलते गुरप्रीत सिंह को पहले भी धमकियां मिल रही थीं।