फरीदकोटः रक्षा बंधन पर हलवाईयों की चांदी बन जाती है, लेकिन इस पर्व पर कुछ दुकानदार ग्राहकों को खराब मिठाई परोस देते है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि सेहत विभाग दीपावली के पर्व पर ही मिठाईयों की दुकानों की चैकिंग करता है। उसके बाद दुकानदारों द्वारा बनाई जा रही मिठाई की कोई चैकिंग नहीं की जाती। जिसके चलते दुकानदार ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे है।
वहीं ताजा मामला फरीदकोट की संजय नगर बस्ती से सामने आया है। जहां रक्षा बंधन पर्व पर संजय नगर बस्ती में मिठाई की दुकान से लाए गए रसगुल्ले खाने से एक ही परिवार के 6 सदस्य बीमार हो गए। सभी को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
परिवार के अनुसार यह मिठाई शहर की एक दुकान से खरीदी गई थी। परिवार के जिन जिन सदस्यों ने रसगुल्ला खाया, उन्हें उल्टियां आने लगी। सभी को पहले सिविल अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रैफर कर दिया गया। परिवार ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। इस मामले में परिवार ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।