![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
फरीदकोटः जिले के गांव चंदभान में मजदूरों और पुलिस के बीच हुए टकराव के मामले ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल, 5 फरवरी को पुलिस के धरना उठवाने की कार्रवाई के दौरान मजदूरों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शनिवार को क्षेत्र के मजदूर किसान और अन्य संगठनों ने एक बैठक का आयोजन किया था। इस मुद्दे पर संघर्ष करने के लिए चंदभान कांड विरोधी एक्शन कमेटी का गठन किया गया। एक्शन कमेटी के नेतृत्व में 10 फरवरी को एसएसपी कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया।
एसएसपी कार्यालय के घेराव से पहले ही प्रशासन झुकता हुआ दिखाई दिया। दरअसल, इस मामले को लेकर देर रात 12 बजे एक्शन कमेटी के साथ करीब 8 घंटे चली बैठक में मांगों पर बनी सहमति बन गई, जिसमें गिरफ्तार 41 लोगों की रिहाई का आश्वासन दिया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे रद्द करने और पुलिस की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं पर गोली चलाने वालों पर एससी/एसटी एक्ट और मारपीट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन मिलने के बाद एसएसपी दफ्तर का घेराव का आह्वान स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में अब एक्शन कमेटी नेहरू स्टेडियम में रैली करेगी।
जिले के गांव चंदभान में गंदे पानी की निकासी को लेकर गांव के दलित परिवारों द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस घटना के दौरान पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के मामले में प्रशासन ने गिरफ्तार किए लोगों को रिहा करने का आश्वासन दिया है। वहीं गठित एक्शन कमेटी ने आज एसएसपी कार्यालय के घेराव के कार्यक्रम स्थगित करके रैली में बदल दिया। जिला प्रशासन और एक्शन कमेटी के साथ देर रात चली मीटिंग के बाद प्रदर्शनकारियों को बिना शर्त के रिहा करने का आश्वासन दिया गया। बातचीत करते हुए एक्शन कमेटी के लक्ष्मण सिंह और नोनिहाल नेताओं ने कहा कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगों को नजरअंदाज किया तो वे संघर्ष को ओर तेज कर देंगे।