होशियारपुरः सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदी के बावजूद भी आए दिन सोशल मीडिया पर छात्रों को पीटने की वीडियो, फोटो देखने को मिल जाती है। ऐसे ही एक ताजा मामला पंजाब के होशियारपूर से सामने आया है। जहां पर प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्र को थप्पड़ लगाए और उसका जूड़ा खींचा। घटना बड्डों गांव के प्राइवेट स्कूल की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रिंसीपल ने गलत लिखने पर उसके साथ ऐसे बेरहमी से मारपीट की। घटना की वीडियो भी सामने आई है।
Punjab News: स्कूल में बच्चे की पीटाई को लेकर शिक्षा मंत्री ने लिया एक्शन, देखें वीडियोhttps://t.co/KYGMhI5RbS#HelicopterCrash #YuzvendraChahal #Fighter pic.twitter.com/UAZgYjh8KF
— Encounter India (@Encounter_India) January 5, 2025
वीडियो के मुताबिक बच्चे ने कॉपी में गलत लिखा था। इसके बाद प्रिंसिपल ने उसे 3 थप्पड़ मारे, इसके बाद बच्चा दोबारा सही लिखने की कोशिश करता है, लेकिन इस बार भी वो गलत लिख देता है। प्रिंसिपल बच्चे के बालों का जूड़ा पकड़ती है और जोर से खींचती है। तभी बच्चे का संतुलन बिगड़ा और नीचे गिर गया। प्रिंसिपल उसे कहती है कि तुम पढ़ना नहीं चाहते। इसके बाद उसे 2 थप्पड़ और मारती है। प्रिंसिपल फिर उसे बताते हुए कहती है, नहीं ऐसे नहीं, रहने दो। प्रिंसिपल पेंसिल फेंक देती है और कहती है- तुम मुझे पेंसिल क्यों दे रहे हो।
घटना सामने आने के बाद सिख संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने धर्म के प्रतीकों का अपमान बताते हुए न्याय की मांग की है। विवाद बढ़ने पर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।