बठिंडाः जिले में इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी भाई ने मां और गर्भवती बहन के साथ मारपीट की है। मिली जानकारी के अनुसार कलयुगी बेटा मां और बहन को घर से बाहर निकाल रहा था। इस दौरान उसने गर्भवती बहन के पेट में टांगे मारकर उसे घायल कर दिया, वहीं मां की भी बेरहमी से पिटाई की। इस घटना में घायल मां-बेटी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना रामबाग रोड़ पर स्थित घर में रहने वाली बुजुर्ग मां और गर्भवती बेटी की है। बहन का आरोप है कि इस घटना में भाई अकेला नहीं शामिल था, बल्कि उसके साथ भाभी और उसके बेटा भी शामिल था। बहन ने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है और वह अपनी मां के पास रह रही थी।
पीड़ित मां और बेटी ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है और उक्त आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है। दूसरी ओर सरकारी अस्पताल पुलिस चौकी के अधिकारी ने कहा कि जैसे ही डॉक्टरों द्वारा रिपोर्ट हमारे पास आएंगी और उसमें दोनों पीड़िता मां-बेटी के आई चोटों के बारे में पता चलेंगा। उसके बाद परिवार का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।