![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
बठिंडाः जिले के 2 गांवों में जानवरों का कहर लगातार जारी है, जिसके चलते जानवरों ने गांव के कई लोगों पर हमला किया गया, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गांव महिमा भगवाना और भिसियाना जंगली जानवरों द्वारा लोगों पर हमला किया जा रहा है। जानवरों द्वारा किए जा रहे हमलों में लोगों के हाथों और माथे पर चोटे आई है। घटना की सूचना दोनों गांव के लोगों द्वारा जगंलात विभाग को दे दी गई है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जंगलात विभाग की टीम जांच में जुट गई है। बठिंडा रेंज जगंलात के अधिकारी अमरिंदर सिंह ने कहा कि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई कि जंगली जानवरों द्वारा लोगों पर हमला किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक जानवर है जो गांव में लोगों पर हमला कर रहा है लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि जंगली जानवर कौन-सा है लेकिन हमारी तरफ से जंगली जानवर को पकड़ने के लिए दो टीमें तैनात की गई हैं और जल्द ही जानवर को पकड़ लिया जाएगा।
अधिकारी का कहना है कि गांव वाले भी जानवर के बारे में ठीक से नहीं बता रहे हैं, क्योंकि वह लगातार हो रहे हमले से घबराए हुए हैं, लेकिन हमें गांव में जानवरों के निशान मिले हैं और उसके आधार पर गांव में सर्च अभियान चलाया गया है ताकि जानवर को काबू किया जा सके। जंगलात विभाग ने लोगों से अपील कि अगर आपको घर से अपने खेतों में जाना है तो हाथ में टॉर्च लेकर जाएं, वहीं कहा गया है कि अगर जानवर दिखे तो वह घबराएं नहीं बल्कि विभाग को मामले की सूचना दें।