बठिंडाः जिले में नगर निगम द्वारा लगातार दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार काफी समय से दुकानदारों द्वारा लाखों रुपए का किराया नहीं भरा जा रहा था। हालांकि इस दौरान नगर निगम की टीम द्वारा नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन उसके बावजूद दुकानदारों द्वारा किराया नहीं भरा गया। जिसके बाद आज नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 दुकानों को सील कर दिया। यह कार्रवाई बस स्टैंड के पीछे बनी मार्किट में 5 दुकानों को सील किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए सुपरिटेंडेंट गोपाल कृष्ण ने बताया कि पिछले लंबे समय से दुकानदारों द्वारा किराया ना भरने के चलते आज उक्त 5 दुकानों को सील किया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त दुकानदारों को इससे पहले नोटिस भी दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद किराया नहीं भरा गया। सुपरिटेंडेंट गोपाल कृष्ण ने बताया कि 3 माह पहले दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि नगर निगम में दुकानों का किराया जमा करवा जाए।
उन्होंने कहा कि अब यह दुकानें 10 प्रतिशत के जुर्माने सहित पिछले किराये को अदा करने के बाद ही खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में जगह-जगह नगर निगम की दुकानें हैं, कई दुकानदार दुकानों का किराया जमा नहीं कर रहे हैं, उन्होंने लोगों से दुकानों पर जाकर समय पर किराया जमा करने की अपील की है।