बठिंडाः जिले के हनुमान चौक पर मेडिकल शॉप और मेडिकल अन्य सेल्स के मालिकों ने तलवंडी साबो पुलिस के खिलाफ धरना लगा दिया है। दरअसल, पिछले दिनों तलवंडी साबो पुलिस ने रामा मंडी के एक होलसेल मेडिकल कर्मचारी के खिलाफ पर्चा दर्ज किया था। उसी विरोध के चलते आज मेडिकल शॉप और मेडिकल अन्य सेल्स के मालिकों ने तलवंडी साबो पुलिस के खिलाफ धरना लगाया है।
रामा मंडी होलसेल मेडिकल शॉप के मालिक ने बताया कि हमारा रामा मंडी में दवाइयों का थोक कारोबार है और हमारा कर्मचारी दुकान पर दवाइयां देने जा रहा था, रास्ते में तलवंडी साबो पुलिस ने उसे घेर लिया और उसके पास 2 एक्सपायरी डेट की गोलियों के पत्ते थे। आरोप है कि इस मामलों को पुलिस ने नशे के पत्ते कहकर उसके खिलाफ धक्के से पर्चा दर्ज कर कर दिया, जोकि गलत है।
उन्होंने कहा कि हमारे पास इस संबंध में सभी बिल हैं, हम कोई नशा नहीं बेचते हैं और न ही पुलिस के साथ उस दौरान कोई ड्रग इंस्पेक्टर मौजूद था। उन्होंने बठिंडा पुलिस प्रशासन से मांग की हैं कि पर्चा रद्द किया जाए और पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।