बठिंडाः दीप सिद्धू के भाई मनदीप सिंह सिद्धू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार दीप सिद्धू गिद्दड़बाहा से उप चुनाव लड़ेंगे। सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने इसकी घोषणा की है। इस मौके पर अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह भी उनके साथ थे। गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव इस बार दिलचस्प नजर आ रहा है।
जहां अकाली दल के डिंपी ढिल्लों आप पार्टी में शामिल हो गए हैं, वहीं अब दिवंगत अभिनेता दीप सिद्धू के भाई मनदीप सिद्धू को अमृतपाल गुट ने उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि एमपी सरबजीत सिंह खालसा और अमृतपाल सिंह के पिता मंदीप सिद्धू राजनीतिक रणनीति तय कर रहे हैं।
इस बार डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह से मुलाकात के बाद ही मनदीप सिद्धू के नाम की घोषणा गिद्दड़बाहा सीट से की है। अकाली दल के लिए जहां यह सीट मूंछ का सवाल है, वहीं राजा वड़िंग भी यहां से दो बार विधायक रह चुके हैं। वह भी अपने परिवारिक सदस्य को चुनाव लड़ाने के मूड में हैं। कुल मिलाकर इस बार गिद्दड़बाहा में जबरदस्त राजनीतिक प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।