बठिंडाः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 72 ग्राम हेरोइन (चिट्टे) बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि काबू किए गए दोनों आरोपी आपस में रिश्तेदार है और पिछले 4 महीने से नशा तस्करी का कारोबार कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज है। आरोपियों की पहचान बग्गा सिंह और सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना सदर के प्रभारी ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि 2 नशा तस्कर चिट्टा सप्लाई करने की फिराक में है, अगर उन्हें मौके पर काबू किया जाए तो उनके कब्जे से नशा भी बरामद हो सकता है। गुप्तचर ने बताया कि दोनों आपस में रिश्तेदार है। जिसके बाद उनकी टीम ने दोनों को काबू कर लिया। जिनमें से एक आरोपी राजस्थान का रहने वाला है, तो दूसरी बठिंडा के बीड़ कलां बस्ती का रहने वाला है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी मजदूरी का काम करते है।