बटालाः पंजाब में चाइना डोर पर प्रतिबंध होने के बावजूद त्यौहारी सीजन शुरू होते ही घातक डोर की बिक्री शुरू हो जाती है। वहीं इस घातक डोर की चपेट में आने कई लोगों सहित जानवर घायल हो जाते है। पिछले दिनों बटाला और बटाला के आसपास के इलाकों के बीच चाइना डोर की वजह से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इन हादसों को रोकने के लिए बटाला के युवाओं ने मिलकर एक ऐसा देसी जुगाड़ बनाया है कि दोपहिया वाहनों से अगर कोई गुजर जाए तो भी इस घातक डोर के टकराने पर हादसे को रोका जा सकता है। बटाला के कुछ युवाओं ने एकत्रित होकर मुख्य गांधी चौक में एक कैंप लगाया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में दोपहिया वाहनों पर देसी जुगाड़ का प्रयोग कर लोगों को दुर्घटना से बचाने की कोशिश की गई।
इस मौके पर बातचीत के दौरान इन युवाओं ने कहा कि आजकल पतंगबाजी जोरों पर है। लोग चाइना डोर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे पहले भी लोग घायल हो चुके हैं। ऐसे हादसे ना हो इसके लिए लोगों को मुफ्त में देसी जुगाड़ बनाकर लगा तैयार किया जा रहा है। जिसमें खासकर दोपहिया वाहन चालक इस घातक डोर से होने वाले हादसों से बच सकते है। इसके साथ ही मौके पर आए ट्रैफिक पुलिस प्रभारी ने कहा कि पहले चाइना डोर की काफी बिक्री हो रही थी और इस घातक डोर से कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब पुलिस ने चाइना डोर की बिक्री पर काफी हद तक रोक लगा दी है।
लेकिन इस चाइना डोर से हो रहे हादसों को रोकने के लिए इन युवाओं द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय कदम है। उन्होंने युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है। क्योंकि इससे घातक डोर से कई लोगों की मौत हो चुकी हैं और कई लोग घायल हुए हैं। वहीं देसी जुगाड़ से कई बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है।