बटालाः त्योहारों के सीज़न को देखते हुए फूड सेफ्टी विभाग हरकत में आया है। फेस्टिवल सीज़न के चलते फ़ूड सेफ्टी विभाग आम जनता की सेहत का ध्यान रखने के लिए सड़कों पर बिक रहे खाने के सामान की चैकिंग कर रहा है। फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों द्वारा खाने के सामान के सैंपल भी लिए गए हैं।
जानकारी देते हुए फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी जसप्रीत सिंह ने बताया कि फूड सेफ्टी विभाग भारत सरकार की तरफ़ से विभाग को दी गई टेस्टिंग वैन की ज़रिये खाने पीने वाली दुकानों पर पहुंचकर खाने के सामान की मौके पर जाँच की जा रही है। अधिकारी ने बताया की आज वह टेस्टिंग वैन लेकर बटाला की समाधि रोड पर लगी खाने-पीने की रेहड़ियों की चेकिंग करने पहुंचे, जिसके चलते विभाग की तरफ से रेहड़ियों पर इस्तेमाल होने वाली सॉसेज के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें कुछ सोसिस के सैंपल तो पास जरूर हुए हैं, लेकिन कुछ सोसिस के सैंपल पूरी तरह फेल हो गए हैं। फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी जसप्रीत सिंह ने बताया कि फेल हुए सैंपलों की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जाएगी, ताकि उनपर बनती कार्रवाई की जा सके।