![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
बठिंडाः 25 जनवरी को बठिंडा-अमृतसर नेशनल हाईवे पर वकील जसपिंदर पाल पर अज्ञात लोगों द्वारा गोली चलाने के मामले में बार एसोसिएशन बठिंडा पुलिस के खिलाफ उतर आई है। पुलिस द्वारा अब तक मामले कोई कार्रवाई न करने और उलटा पीड़ित को ही डराने व धमकाने का आरोप लगाते हुए बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
एसएसपी दफ्तर के सामने प्रदर्शन करते हुए कहाकि वकीलों ने कहा कि गोली चलने की घटना को करीब दो सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है, पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की और न दोषियों की पहचान कर पाई है। पुलिस द्वारा उलटा पीड़ित वकील को डराने और धमकाने की कोशिश की जा रहा है। उसका हथियार और मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
इस कारण वकील भाईचारे में रोष है। पुलिस प्रशासन की तरफ से दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न किए जाने के चलते आज बठिंडा बार एसोसिएशन की तरफ से हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है। अगर पुलिस प्रशासन की तरफ से जल्द वकील जसपिंदर पाल सिंह पर हमला करने वाले दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो प्रदेश भर में हड़ताल की काल दी जाएगी। इसके अलावा तब तक प्रदर्शन किया जाएगा, जब तक उक्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, जिन्होंने पीड़ित वकील को धमकाने की कोशिश की।