Jordan Masih पर लगे United Church of North India Trust के नाम से फर्जी Trust बना धोखाधड़ी के आरोप
जालंधर (ENS): आदर्श नगर स्थित 150 वर्ष पुराने गोलक नाथ मेमोरियल चर्च को बेचने का मामला सामने आया है। लुधियाना के एक ‘नटवर लाल’ की ओर से पांच करोड़ रुपये में चर्च का बयाना कर दिया है। चर्च की जमीन की रजिस्ट्री भी दो दिन में होने वाली थी, लेकिन उससे पहले यूनाइटेड चर्च आफ नार्थ इंडिया ट्रस्ट के पदाधिकारियों को इस ठगी का पता चल गया, जिसके बाद पदाधिकारियों ने बिना देर किए इस धोखाधड़ी की शिकायत जालंधर के तहसीलदार एक, एसडीएम, डीसी व पुलिस कमिश्नर को दी है और तहसीलदार व डीसी ने चर्च की जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है। यह सौदा कितने रुपयों में तय हुआ, इस संबंध में पता नहीं चल सका है।
ट्रस्ट के सचिव अमित के प्रकाश ने बताया कि पिछले मंगलवार उन्हें पता चला कि गोलक नाथ मेमोरियल चर्च सीएनआई की दो दिन में रजिस्ट्री होने वाली है। उनके पास चर्च की 24 कनाल से अधिक की जमीन का पांच करोड़ रुपये में हुए बयाने की कापी पहुंची तो उन्हें पता चला लुधियाना के ईसा नगरी में रहने वाले जार्डन मसीह नामक व्यक्ति ने जालंधर के लाडोवाली रोड के रहने वाले बाबा दत्त नामक व्यक्ति से चर्च बेचने की डील की है। यह बात पता चलने के बाद वह सबसे पहले जालंधर आकर तहसीलदार एक मनिंदर सिंह से मिले और उन्हें सारी बात बताई। तहसीलदार के कहने पर उन्होंने इस संबंध में शिकायत दी और चर्च की जमीन की होने वाली रजिस्ट्री पर रोक लगवाई। इसके बाद एसडीएम व डीसी के पास भी लिखित शिकायत की है।
जार्डन मसीह के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा से भी शिकायत की गई है, लेकिन अभी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। यह पता चलने के बाद शुक्रवार रात करीब 12 बजे लोग चर्च के बाहर पहुंच गए। अमित प्रकाश ने बताया कि जार्डन मसीह ने यूनाइटेड चर्च आफ नार्थ इंडिया ट्रस्ट के नाम से फर्जी ट्रस्ट बनाकर यह धोखाधड़ी की है। बयाने में उसने चर्च की जमीन के खसरा नंबर तक लिखे हैं। इसी फर्जी ट्रस्ट के नाम के सहारे वह चर्च को बेचने वाला था। फिलहाल उन्हें जार्डन मसीह व बाबा दत्त के नाम ही पता हैं। उनका पूरा पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए ही पुलिस के पास शिकायत की गई है।