अमृतसरः इसलामाबाद इलाके में इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां बहू ने पंड़ित के झांसे में आकर पति और सास को खौफनाक सजा दे दी। मिली जानकारी के अनुसार महिला अपनी सास को धीमा जहर दिया गया। पुलिस ने बताया कि नवदीप ने एक दिन जहर की मात्रा थोड़ी ज्यादा दे दी, जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने बताया कि नवदीप ने पति और सास को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया था, लेकिन अंत में दोनों को चंडीगढ़ में पीजीआई में मौत हो गई।
बताया जा रहा हैकि महिला और व्यक्ति को घायल अवस्था में चंडीगढ़ के पीजीआई में दाखिल करवाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई। आरोपी की पहचान नवदीप कौर, भाई मनसिमरन सिंह और जतिंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 27-7-2024 को मामला दर्ज हुआ था। पुलिस जांच के दौरान चला है कि नवदीप कौर ने पति प्रिंस चौहान और सास लखविंदर कौर को स्लो जहर देकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में पता चला पंडित वरुण कुमार के साथ नवदीप के रिलेशन थे।
इस दौरान इस घटना को अंजाम देने के बारे में वरुण ने नवदीप को सलाह दी थी। पुलिस ने बताया कि खाने और पीने की चीजों में नवदीप दोनों को हल्का-हल्का जहर देती थी। उन्होंने कहा कि नवदीप के भाई ने पंडित के पास ज्योतिष विद्या के लिए कहा था। पुलिस ने बताया कि नवदीप के पंडित वरुण के साथ रिलेशन के बारे में पति को पता चल गया था, लेकिन 5 वर्षीय बच्चे के कारण पति ने पत्नी नवदीप को समझाकर रिश्ते बरकरार रखने के लिए बात की थी।
पुलिस ने कहा कि जांच में सामने आया है कि नवदीप का उसके बावजूद पंडित की ओर झुकाव ज्यादा था, जिसके चलते नवदीप ने पंडित की बातों मे आकर पति और सास को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पंडित फरार चल रहा है। जांच में पता चला है कि प्रिंस चौहान की भारी मात्रा में प्रॉपर्टी है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार चल रहे वरुण पंडित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।