अमृतसरः पंजाब में तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत देहाती डीआइजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह और एसएसपी चरणजीत सिंह आईपीएस के निर्देशों के अनुसार एसपीडी हरिंदर सिंह गिल और डीएसपी लखविंदर सिंह कलेर की निगरानी में थाना घृणडा की पुलिस ने नाकेबंदी पर तालाशी के दौरान एक किलो हेरोइन सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मंगल सिंह उर्फ बाबा मंगा निवासी दाऊके अमृतसर के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से बरामद की गई हेरोइन की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 7 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने बताया आरोपी बाइक पर सवार होकर हेरोइन सप्लाई करने जा रहा था इसी दौरान नाकेबंदी दौरान रूकने का इशारा दिया। आरोपी से तालाश के दौरान 1 किलो हेरोइन, एक बिना नंबर की बाइक और मोबाइल बरामद किया है।
आरोपी के खिलाफ थाना घृणडा में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की प्रॉपर्टी की भी तफ्तीश की जाएगी और अगर काली कमाई से बनाई हुई प्रॉपर्टी होगी तो उसे भी फ्रिज किया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी से पूछताछ कर उससे नशा तस्करों के लिंक निकालने के प्रयास किए जा रहे है।