अमृतसरः केंद्र के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना लगाकर बैठे हुए है। लेकिन अभी तक किसानों की मांगों को लेकर कोई समाधान नहीं निकला है। दूसरी ओर बॉर्डर पर बैठे किसानों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। जिसके चलते आज फिर एक ओर किसान की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा मोर्चे में गए किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान परगट सिंह निवासी कक्कड़ गांव, अमृतसर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार परगट सिंह की 2 एकड़ जमीन है। वह किसानों मोर्च में धरने पर गया हुआ था, जहां उसकी मौत हो गई।