अमृतसरः गोल्डन टैंपल के बाहर प्लाजा में हमलावार द्वारा पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल के ऊपर गोली चलाई गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए। वहीं इस घटना की लाइव वीडियो सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि व्यक्ति जैसे ही सुखबीर बादल पर फायरिंग करने लगता है तो केसरी पगड़ी पहना व्यक्ति तुरंत हमलावार का हाथ पकड़ लेता है और गोली हवा में चल जाती है।
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि सुखबीर बादल पर आज नारायण सिंह चौड़ा द्वारा फायरिंग की गई। इस दौरान मुस्तैदी दिखाते हुए व्यक्ति ने काबू कर लिया। वहीं सबसे पहले पुलिस कर्मी रछपाल सिंह ने काबू किए व्यक्ति को नोटिस किया और बताया कि उक्त व्यक्ति नारायण सिंह चौड़ा है, जिसका पुराना क्रमिनिनल रिकार्ड भी है। सीपी ने कहा कि जसबीर और परिमंदर ने नारायण को गोली चलाने के दौरान काबू कर लिया। इस दौरान आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वैपन रिकवर कर लिया गया है।सीपी ने कहा कि मामले की गहनता से जांच चल रही है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि एसएसपी लैवल के अधिकारी, 2 एसएसपी 175 कर्मियों को तैनात किया हुआ है। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं के चलते ज्यादा पुलिस तैनात नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि इस मामले को डीजीपी गौरव यादव के ध्यान में ला दिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अभी गोली चलाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
वहीं दूसरी ओर मनजिंदर सिरसा ने कहा कि आज दरबार साहिब में सुखबीर बादल पर गोली चलाने की घटना निंदनीय है। वहीं उन्होंने इस घटना को लेकर आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी सुरक्षा की चूक है। उन्होंने कहा कि पंजाब जेलों से चलाया जा रहा है और गैंगस्टर जेलों से राज कर रहे है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था इस कदर गिर चुकी है कि नेता भी सुरक्षित नहीं है। मनजिंदर सिरसा ने कहा कि भाजपा कड़े शब्दों में इस घटना की निंदा करती है। उन्होंने कहा कि पंजाब को बर्बादी पर लाकर खड़ा कर दिया गया। जहां बड़े बड़े लोगों को मारा गया।