जालंधरः नकोदर से स्थित स्कैनिंग सेंटर चलाने वाले एक डॉक्टर से गैंगस्टर दविंदर बंबीहा का नाम लेकर 20 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब डॉक्टर ने फोन नहीं उठाया तो 5 वॉयस मैसेज भेजे गए और गोली मारने की धमकी दी गई। इस घटना से डॉक्टर और उनका परिवार डरा हुआ है। थाना सिटी नकोदर में शिकाय दर्ज कर जांच शुरू की है।
इस संबंधी एसएचओ अमन सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी इनपुट शेयर नहीं किए जा सकते। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर को एक के बाद 5 वॉयस मैसेज आए। जिसमें डॉक्टर को धमकी दी गई कि बंबीहा गैंग से बोल रहे हैं। कॉल कर रहे थे तो तुम कॉल नहीं उठा रहे। लगता है कि जान प्यारी नहीं है और उनसे कहा गया कि 20 लाख रुपए न दिए तो उनकी गैंग गोली मार देगी। इस घटना से डॉक्टर और उनका परिवार सहमा हुआ है। पुलिस साइबर सेल की मदद से धमकी भरे मैसेज भेजने वाले में इस्तेमाल फोन को ट्रेस करने में जुटी है ताकि आरोपी जल्द पकड़े जा सकें।