अमृतसरः गोल्डन टैंपल के बाहर प्लाजा में हमलावार द्वारा पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल के ऊपर गोली चलाई गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए। वहीं इस घटना की लाइव वीडियो सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि व्यक्ति जैसे ही सुखबीर बादल पर फायरिंग करने लगता है तो केसरी पगड़ी पहना व्यक्ति तुरंत हमलावार का हाथ पकड़ लेता है और गोली हवा में चल जाती है।
Punjab News: पूर्व डिप्टी CM Sukhbir Badal पर फायरिंग की Live वीडियो आई सामने https://t.co/e8DSw001LA#CMSukhbirBadal #BreakingNews #PunjabNews pic.twitter.com/LlnHBT4rlE
— Encounter India (@Encounter_India) December 4, 2024
वहीं इस घटना में सुखबीर बादल बाल-बाल बच जाते है। इस घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। गौर हो कि आज सुबह अकाल तख्त की सजा भुगतने के लिए सुखबीर बादल पहुंचे थे। वे बरछा पकड़कर घंटाघर के बाहर बैठे हुए थे। तभी उन पर हमला किया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल व शिरोमणि अकाली दल की सरकार के दौरान कैबिनेट में मंत्री रहे नेता बुधवार दूसरे दिन की सजा को भुगतने के लिए आज (बुधवार) भी गोल्डन टेंपल पहुंचें। वहीं गोली चलने की घटना के बाद अकाली नेताओं के आगे घेराबंदी करके रास्ता बंद कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व आतंकी नारायण सिंह चौड़ा के द्वारा सेवा निभा रहे सुखबीर बादल को गोली मारने की कोशिश की गई। वहीं सुरक्षा कर्मियों ने नारायण चौड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है।