तरनतारन: पट्टी के परिंगड़ी गांव के पास पुलिस और बदमाशों में गोलियां चलने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि 2 बदमाश लूटपाट कर भाग रहे थे, तभी पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। जिस पर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर एक पुलिसकर्मी की जान बाल-बाल बच गई।
दरअसल, गोली पुलिसकर्मी की पगड़ी के ऊपर से निकल गई। इस बीच जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की, जिससे अंग्रेज सिंह नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने गोपी को काबू कर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।