अमृतसर: श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने नाम से एक फेसबुक पर फर्जी अकाऊंट बनाया गया है। इसकी जानकारी खुद ज्ञानी हरप्रीत सिंह की टीम ने सोशल मीडिया अकाऊंट पर दी है। फर्जी अकाउंट बनाने के मामले में ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पेज को बनाने वाले को नसीहत भी दी है। वहीं SGPC सदस्यों ने इसका विरोध किया है।
ज्ञानी हरप्रीत सिंह की टीम ने फर्जी फेसबुक पेज की जानकारी शेयर करते हुए लिखा- ऐसी घटिया और घिनौनी हरकतें कभी किसी सिख के दिमाग में भी नहीं आ सकती। हम मानते हैं कि आपके पास पैसा है, पूरा नैटवर्क सिस्टम है और कुछ चाटुकार भी हैं। लेकिन, इस हद तक गिरना नैतिक रूप से हीन होने का सबूत है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह के नाम से फर्जी पेज बनाकर उससे अलग-अलग पोस्ट पर निम्न स्तर की टिप्पणियां की जा रही हैं। टाइटैनिक भी समुद्र में इतना नीचे नहीं गिरा था जितना आप गिरे हैं। बस इतना ही कहूंगा, गुरु आपको आशीर्वाद दें। गुरु की प्यारी संगत से निवेदन है कि ऐसे नकली पेजों से सावधान रहें।
SGPC सदस्य गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के नाम से पेज बनाकर गलत टिप्पणी करना निंदनीय है। सिख धर्म में तख्त श्री दमदमा साहिब का विशेष महत्व है। इस तरह की हरकत से सिख समुदाय को ठेस पहुंची है। याद रहे कि कुछ दिन पहले ज्ञानी हरप्रीत सिंह व शिअद के पूर्व नेता विरसा सिंह वल्टोहा के बीच वैचारिक टकराव पैदा हो गया था। इसके बाद ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भावुक होकर पद से इस्तीफा भी देने की घोषणा कर दी थी।