अमृतसरः किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने अपनी मांगों को लेकर 3 अक्टूबर को 02 घंटे के राष्ट्रव्यापी ट्रेन रोको आंदोलन की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक पंजाब के 22 जिलों में लगभग 35 स्थानों पर ट्रेन का पहिया जाम करने की घोषणा की है।
इसके अलावा 3 अक्टूबर को हरियाणा में तीन जगह, राजस्थान में 02 जगह, तमिलनाडु में दो जगह, मध्य प्रदेश में दो जगह और यूपी में तीन जगह रेल जाम किया जाएगा.” उन्होंने युवाओं, बुजुर्ग माताओं-बहनों से अपील की उपरोक्त रेल रोको आंदोलन में बड़े पैमाने पर भाग लेने के लिए अपील की है।
किसानों द्वारा रेल रोको अभियान को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने इस 2 घटे के रेल रोको अंदोलन में महिलाओं, किसानों ओर नोजवानों को पहुंचने की अपील की है। उन्होंन रवनीत बिट्टू के बयान पर बात करते हुए कहा कि रवनीत बिट्टू ने कहा कि किसानों को आ रही समस्याओं को लेकर किसान नेता जिंम्मेवार हैं। किसान नेता ने कहा कि रवनीत बिट्टू को किसानों कि समस्या के बारे में क्या पता कि किसानों को क्या-क्या समस्या आ रही हैं। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए जिस पार्टी में रवनीत बिट्टू शामिल हैं उसी पार्टी के नेता ने किसानों पर जीप चढाकर उन्हैं मारा था ओर उसे ज़मानत भी मिल चुकी है।
इस मौके किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने किसानी अंदोलन के दोरान शहीद हुए किसानों का भी ज़िक्र किया, उन्होनें कहा कि रवनीत बिट्टू की पा्टी ने किसानों पर अंदोलन के दोरान अत्याचार किए हैं ओर एक किसान नोजवान शुभकरन की हत्या भी है। अंत में उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोगों के सरकार की तानाशाही के खिलाफा आवाज़ उठानी चाहिए ओर इस अंदोलन में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।