किसानों को लेकर कैबिनेट मंत्री ने केंद्र पर साधा निशाना
अमृतसरः नगर निगम चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के पक्ष में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे। जहां सीएम मान ने रोड शो के दौरान उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। जो कि हाल गेट से शुरु होकर गोल हट्टी चौक से थोड़ा पहले ही वह उतर गए। जहां उतरने से पहले उन्होंने 5 मिनट की स्पीच दी। इंकलाब जिंदाबाद और बोले सो निहाल के नारों के साथ सीएम मान ने बीच रास्ते रोड शो रुकवाकर स्पीच दी।
उन्होंने कहा कि अमृतसर गुरु की पवित्र नगरी और शहीदों की धरती है। उन्हें खुशी है कि उन्हें श्री अमृतसर साहिब में इस बाजार में आने का मौका मिला। खुशी है कि घरों से दकानों से निकलकर लोगों मान सम्मान दिया। एक गाड़ी में सीएम भगवंत मान थे और उससे पीछे की गाड़ी में पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा, कार्यकारी प्रधान शैरी कलसी, कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां सहित शहर के सभी विधायक और निकाय चुनावों में खड़े प्रत्याशी मौजूद रहे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री और आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को बड़ी जीत मिलेगी और आम आदमी पार्टी का मेयर बनेगा। कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि वह किसानों के साथ हैं और वह पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि अगर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को कुछ हुआ तो केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी। कुवंर विजय प्रताप सिंह के बारे में सवाल पूछने पर मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि मीडिया को इस रोड शो में यहां पहुंचे नेताओं के बारे में बात करनी चाहिए, लेकिन वे कुवंर विजय प्रताप सिंह के बारे में बात नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की कि जहां झाड़ू का बटन होगा वहां दबा दें और समझें अपने बच्चों की किस्मत का बटन दबाया है। अमृतसर एक ऐतिहासिक शहर है इसे लाखों लोग देखते हैं और उनका सपना है कि इस शहर को दुनियां में नमूनें का शहर बनाना है। यहां जो पुराना बाजार है और तंग हो गई गलियां, सीवरेज का पानी, गंदे नाले को साफ करना है। इसके लिए सारे प्रोजेकेट्स बने हुए हैं और जल्द शुरु हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अमृतसर को ऐसा बनाना है ताकि जो लोग आते हैं वो कम से कम दो से चार दिन तक यहां रहें ताकि यहां की इकॉनामी बूस्ट हो सके यहां लोग खरीददादी करें।
उन्होंने कहा कि एमसी इलेक्शन लोगों की इलेक्शन होती है। जो खड़ा होता है उसे आप जानते हो। अच्छे आदमियों को जिताएं। अगर आपका अपना मेयर, कौंसलर होगा तो काम होंगे। अपनी सरकार खुद बनाएं ताकि जब आपकी मांग यहां से पहुंचेगी तो हमारी गारंटी है अमृतसर के काम नहीं रुकेंगे। उन्होंने शेरों शायरी करते हुए कहा कि हकूमत वो करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है, यूं कहने को तो मुर्गे के सिर पर भी ताज होता है।