तरनतारनः दीवाली के त्यौहार को लेकर पुलिस द्वारा शहर में चौकसी बढ़ाई गई है, लेकिन उसके बावजूद गोलियां चलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं ताजा मामला जिले में नए खुले डायमंड फिटनेस जिम के बाहर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा फायरिंग की गई। इस घटना में जिम के ट्रेनर को गोली छू कर निकली है, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। जिम के मालिक ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले ही जिम खोला है, लेकिन कुछ लोग उन्हें लगातार धमकियां दे रहे थे।
जिम मालिक ने बताया कि कुछ लोग कार में सवार होकर आए और आते ही ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। वहीं डीएसपी कमल मीत सिंह ने बताया कि करीब 5 से 6 राउंड फायरिंग हुई है और सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ित के बयान दर्ज कर मामला दर्ज किया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।