पुलिस का आया बयान, नहीं हुआ धमाका
अमृतसरः पंजाब के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में विस्फोटों की लगातार खबरों का ताजा मामला अमृतसर से सामने आया है, जहां एक बार फिर अमृतसर के गुमटाला पुलिस स्टेशन के बाहर विस्फोट होने की सूचना मिली है। हालांकि देर रात हुई इस घटना को लेकर पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। लेकिन पुलिस का कहना हैकि धमाका नहीं हुआ है, बल्कि कार का रेडिएटर फटा है। पुलिस ने बयान जारी कर लोगों से शांत रहने की अपील की। दूसरी ओर घटना को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें बब्बर खालसा ने घटना की जिम्मेदारी ली है।
मामले की जानकारी देते हुए एसीपी शिवदर्शन सिंह ने कहा कि चौकी में सभी लोग अपना काम कर रहे थे। इस दौरान एएसआई हरजिंदर सिंह भी चौकी के अंदर बैठकर काम कर रहे थे। तभी देर रात धमाके की आवाज सुनाई दी। जब सभी लोग बाहर आए तो देखा कि एएसआई तजिंदर सिंह की कार 2008 मॉडल जेन एस्टिलो के नीचे धमाका हुआ है। जांच में पता चला कि कार का रेडिएटर फटा हुआ था। उनके रेडिएटर से कूलेंट भी लीक हो गया था और कार का अगला शीशा भी टूटा हुआ था।
एसीपी शिवदर्शन ने किसी भी घटना से इनकार करते हुए कहा कि इस संबंध में अफवाह फैलाई जा रही है, इसलिए उन्होंने सभी को अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। घटना के तुरंत बाद खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर इंटरनेशनल की ओर से एक पोस्ट वायरल की गई। जिसमें लिखा था- वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। मैं, हैप्पी पासियां, आज गुमटाला थाने में पुलिसकर्मियों पर हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी लेता हूं। हाल ही में हमारे दो भाइयों को उनके घरों से अगवा कर लिया गया।
फर्जी लड़ाई करके उनके पैरों में गोली मार दी गई और उनमें से एक का पैर काट दिया गया। यह उसका जवाब है। जिस तरह से वे हमारे भाइयों का अपहरण कर रहे हैं और फर्जी लड़ाई करके परिवारों को परेशान कर रहे हैं, अब उनके परिवारों को भी उसी तरह से निशाना बनाया जाएगा। चाहे वह किसी सैनिक का परिवार हो या किसी बड़े पुलिस अधिकारी का परिवार। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। जंग जारी है, खालिस्तान।