अमृतसरः पंजाब में भीषण गर्मी के चलते सरकार ने स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया हुआ है। वहीं छुट्टियों दौरान स्वीमिंग पूल में नहाने के दौरान बच्चों की मौत के मामले आने शुरू हो गए। हाल ही में जालंधर के लांबड़ा में स्वीमिंग पूल में 13 वर्षीय बच्चे की मौत का मामला सामने आया था। वहीं अब अमृतसर के हॉल बाजार स्थित होटल रमाडा में 6 साल के बच्चे की मौत की दुखद खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक, बच्चा होल्ट के स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान मौत हो गई।
उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल से करवाकर लाश परिजनों के हवाले कर दी है। थाना राम बाग की पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए होटल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि श्री हरिमंदिर साहिब दर्शन करने के लिए दिल्ली से परिवार अमृतसर आया हुआ था और उक्त होटल में रह रहा था।