अमृतसर :लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विभिन्न किसान संगठन लगातार बीजेपी नेताओं का विरोध कर रहे है। जिसके चलते अमृतसर के भिडेवढ गांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किसानों पर पथराव किया। जिसके बाद किसान संगठनों में विरोध देखने को मिला। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने अमृतसर एसएसपी ग्रामीण कार्यालय के बाहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के साथ सारी जानकारी सांझा की।
नेता मुखविंदर सिंह मियांविंड पहुंच रहे हैं और किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। इसी दौरान कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में किसानों पर पथराव शुरू कर दिया और किसानों को घायल कर दिया। सरवन सिंह पंढेर ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी भी बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिले हुए लग रहे है।
उनका कहना है कि किसानों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। उनके खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए और साथ ही वहां मौजूद जिस पुलिसकर्मी की मौजूदगी में किसानों पर हमला किया गया, उस पुलिस कर्मी पर बनती कार्रवाही की जाए, अगर कार्रवाही नही की तो यह विरोध प्रदर्शन बड़े स्तर पर होगा।