
अमृतसरः नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती के कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने 3 तस्करों को काबू करके भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि सीमा पार नशे की तस्करी करने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों काबू किया है। डीजीपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 1 किलोग्राम आइस (मेथामफेटामाइन), 2.45 किलोग्राम हेरोइन और 520 ग्राम स्यूडोएफेड्रिन (Pseudoephedrine) जब्त की गई है।
डीजीपी ने कहा कि swift intel-led operation के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि अमृतसर के इस्लामाबाद थाने एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक स्थापित करने के लिए जांच जारी है। जल्द ही इस मामले को लेकर पुलिस प्रेत वार्ता के जरिए खुलासा कर सकती है।