
मध्य प्रदेशः राज्य के शिवपुरी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक नवविवाहित जोड़ा जो शादी के बाद हनीमून मनाने गया था, लेकिन हनीमून मनाने गए इस शख्स की दुल्हन ही लापता हो गई। यह आशंका जताई जा रही है कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई है।
पीड़ित पति अपनी पत्नी की तलाश करने में हुटा हुआ है। उसने पत्नी को का पता बताने वाले को इनाम देने की बात भी कही है। पीड़ित ने पुलिस को इस मामले की शिकायत भी दे दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह 14 जुलाई को हनीमून के लिए निकले थे, लेकिन हनीमून पर वह सिर्फ 2 दिन साथ रही ओर तीसरे दिन वह अचानक लापता हो गई। पीड़ित ने शक जताया कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भागी है। पीड़ित ने पुलिस को इस मामले की जांच करके इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है।