अमृतसरः मानावाला स्थित निज्जरपुरा टोला प्लाजा पर जाम लगने का मामला सामने आया है। दरअसल, आज जालंधर से अमृतसर जा रही पीआरटीसी बस चालक का टोला प्लाजा पर कर्मियों से विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि पीआरटीसी बस ड्राइवर-कंडक्टर और टोल कर्मियों में विवाद इतना बढ़ गया कि बस कर्मी ने टोल के बीच में बस लगाकर रास्ता बंद कर दिया। इस दौरान तकरीबन आधे घंटे के लिए टोल पर जाम लग गया और लंबी कतारें लग गई।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया और दोबारा से ट्रैफिक को शुरू करवाया। इस दौरान मामले की जानकारी देते हुए सरकारी बस ड्राइवर ने बताया कि यहां टोल पर रोज ही लंबी कतारें लगी होती हैं। 4-4 गेट दोनों तरफ होने के बावजूद सिर्फ 3 गेट को खोला जाता है। यहां इंतजार करते हुए उनका कई बार समय निकल जाता है। आज भी जब बस पहुंची तो लंबी कतार लगी थी।
साइड की लाइन से वाहन निकल रहे थे तो उन्होंने भी बस को साइड से निकाल लिया। लेकिन टोल कर्मी ने पत्थर उठा सड़क पर फेक दिया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। वहीं घटना के दौरान ड्राइवर के साथ झगड़ा देख वहां से गुजर रही सभी पीआरटीसी बसों के कर्मी टोल पर उतर आए और टोल का रास्ता बंद कर दिया। दूसरी ओर मामले की जानकारी देते हुए टोल कर्मी ने आरोप लगाया कि पीआरटीसी बस ड्राइवर 120 रुपए रुपए टोल बचाने की खातिर इस लाइन में घुसा था।
इस दौरान जब उसे ऐसा करने से रोका तो उसने बदसलूकी करनी शुरू कर दी। कुछ ही देर में सभी बस चालकों ने रास्ता जाम कर ट्रैफिक को बाधित किया। ASI प्रभजीत सिंह ने बताया कि जाम कुछ समय के लिए ही लगा था। दोनों पक्षों की बात सुन मामला हर करवा दिया गया। टोल की फीस बस कंडक्टर से लेकर टोल कर्मियों को दे दी गई। जिसके बाद बस को वहां से हटा कर जाम को खुलवा दिया गया है।