अमृतसरः पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर की अगुवाई में सीआईए की टीम ने अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सीआई स्टाफ की पुलिस की टीम ने Organized Crime Syndicate मामले आरोपियों से अवैध हथियार बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे 03 पिस्तौल 32 बोर, 3 मैगजीन, 14 राउंड जिंदा, 01 देसी कट्टा 12 बोर और 01 एयर गन पिस्तौल बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलराम शर्मा, मानसू गिल उर्फ हिमांशु उर्फ मानस, बलनाज दीप सिंह, राजबीर सिंह, गुरसेवक सिंह उर्फ मासी और कणां मेहता के रूप में हुई है। आरोपियों से 5 वाहन बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बलराम शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर Organized Crime Group बनाया हुआ है। जोकि दूसरे राज्यों से अवैध असहला मंगवाकर आगे अलग-अलग व्यक्तियों को सप्लाई करता है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी बलराम शर्मा इस गैंग का किंगपिन है। बलराम जिम ट्रेनर और जिम का मालिक भी है। इस पर अलग-अलग पुलिस थानों में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आरोपी आप जनता को डराने और उनसे पैसे वसूलने के लिए अवैध हथियारों का इस्तेमाल करते थे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर उनके बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से चार पिस्टल बरामद हुए हैं। वहीं एक टॉय पिस्टल भी मिला है, जो बिल्कुल असली पिस्टल की तरह दिखता है। पकड़े गए आरोपी ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं। हालांकि आरोपी मानसू गिल भी जिम ट्रेनर है और राजवीर का अपना जिम भी है। इसके साथ ये अपराध की दुनिया में भी शामिल हैं।