जालंधर :- आज अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी पंजाब प्रधान विनय कपूर के नेतृत्व में पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज, युवा पंजाब चेयरमैन नवी तलवाड़, जिला अध्यक्ष मुनीश बाहरी माननीय पुलिस कमिश्नर जालंधर से मिले और मांग पत्र दिया| जिसमें उन्होंने मांग करते हुए कहा की पंजाब में बंद गैंगस्टर जो जेलों से अपना नेटवर्क चला रहे है उनपर कड़ी कार्रवाई की जाये और उनका नेटवर्क तोड़ने के लिए उन्हें पंजाब के दूसरे राज्यों की जेलों में भेजा जाये |
वहीं, विनय कपूर और कपिल भारद्वाज ने कहा की विदेशों में बैठे शरारतीत्वों लोग जो आये दिन अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से पंजाब के खिलाफ बोलकर पंजाब का माहौल खराब करना चाहते उन सबके सोशल मीडिया अकॉउंट बंद किये जाने चाहिए|
विनय कपूर और मुनीष बाहरी ने कहा की पंजाब पहले ही बहुत काले दौर से गुजर चूका है लेकिन ऐसे शरारतीत्वों लोग अपनी राजनीती चमकाने के लिए पंजाब को दुबारा उसी काले दौर में धकेलना चाहते है। जिसे शिवसेना कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और पंजाब की अमन शांति कायम रखने के लिए ऐसे लोगों को मुहतोड़ जवाब देते रहेंगे।