जालंधर। महानगर के आबादपुरा इलाके में 14 वर्षीय नाबालिगा द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। जानाकारी के अनुसार मृतिका 7वीं कक्षा की छात्रा थी। जिसकी पहचान दयावंती पुत्री शांतुराम के रूप में हुई है।
इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना 6 के प्रभारी साहिल चौधरी ने बताया कि युवती ने घर के कमरे में लगे पंखे से चुन्नी बांधकर फांसी लगा ली। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके ने पहुंच कर युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल युवती की सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है।