
उत्तर रेलवे, मध्य रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे विजयी
कपूरथला/चंद्रशेखर कालिया: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के सिंथेटिक तरफ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 42 वी ऑल इंडिया रेलवे महिला हॉकी चैंपियनशिप में आज तीन मैच खेले गए ढ्ढ इन मैचों में उत्तर मध्य रेलवे, प्रयाग, मध्य रेलवे मुंबई और उत्तर रेलवे नई दिल्ली की टीमें विजयी रहीं। पहले मैच में उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग ने पश्चिम रेलवे मुंबई को 4-3 से हराया ढ्ढ विजेता टीम की तरफ से मैच के 8 वें मिनट में ओलंपियन गुरजीत कौर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके स्कोर 1- 0 कर दिया। उसके 11 मिनट बाद ही सरिता देवी ने फील्ड गोल के जरिये स्कोर 2-0 कर दिया । मैच के 23वें मिनट में ओलंपियन गुरजीत कौर ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल के स्कोर 3-0 किया। इसके बाद पश्चिम रेलवे की टीम ने वापसी की और कप्तान ओलंपियन नवनीत कौर और मरीना कुजूर ने 27वें और 29वें मिनट में दो गोल किए। 33वें मिनट में उत्तर मध्य रेलवे की सरिता देवी ने एक गोल करके स्कोर 4-2 कर दिया।
इसके बाद पश्चिम रेलवे की टीम ने दबदबा बनाते हुए प्रयाग की टीम पर ताबड़तोड़ हमले किए और मैच के 51वें मिनट में दीपिका शर्मा ने फील्ड गोल करके स्कोर 4-3 कर दिया । उत्तर मध्य रेलवे की गोलकीपर जसप्रीत कौर को शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ़ दी मैच अवार्ड दिया गया । आज के दूसरे मैच में वर्तमान चैंपियन मध्य रेलवे मुंबई ने दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता की टीम को 3-1 से हराया । मैच के दूसरे ही मिनट में ओलंपियन वंदना कटारिया ने मध्य रेलवे की तरफ से पहला गोल किया । इसके 3 मिनट बाद कोलकाता टीम की तरफ से ओलंपियन निक्की प्रधान ने गोल करके स्कोर 1 -1 कर दिया । मैच के चौथे क्वार्टर में ओलंपियन वंदना कटारिया ने पेनल्टी कॉर्नर से दो गोल करके स्कोर 3-1 कर दिया जो कि निर्णायक स्कोर सिद्ध हुआ।
आज के तीसरे मैच में उत्तर रेलवे नई दिल्ली और रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के बीच जबरदस्त और तेज तरार हॉकी देखने को मिली। खेल के 19 वें मिनट में रेल कोच फैक्ट्री की प्रीत ने फील्ड गोल से गोल करके स्कोर 1 – 0 कर दिया मगर इसके 2 मिनट बाद ही उत्तर रेलवे की कप्तान प्रियंका वानखेड़े ने फील्ड गोल से गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया। 2 मिनट बाद उत्तर रेलवे की देविका सेन ने एक और फील्ड गोल करके नई दिल्ली की टीम को बढ़त दिला दी। 45 वें मिनट में कप्तान प्रियंका वानखेड़े ने एक और गोल करके स्कोर 3-1 कर दिया। आखरी क्वार्टर में आर सी एफ ने पूरा जोर लगाते हुए विपक्षी टीम पर ताबड़तोड़ हमले किए जिसके फलस्वरूप गगनदीप कौर ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर स्कोर 3 – 2 कर दिया ।
आर सी एफ की फॉरवर्ड खिलाड़ी ओलंपियन लालरे स्यामी को स्पॉन्सर अल्फा हॉकी की तरफ से प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड प्रदान किया गया । आज के मैचों को देखने के लिए आर सी एफ खेल संघ के अध्यक्ष नितिन चौधरी, बलदेव राज मुख्य जन संपर्क अधिकारी आर सी एफ , राम कुमार ध्यान चंद अवार्डी वरिष्ठ खेल अधिकारी , वर्तमान और भूतपूर्व हॉकी खिलाडी और भारी गिनती में खेल प्रेमी उपस्थित थे । पूल मैचों का आखिरी मैच पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर और उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर के बीच कल खेला जाएगा । पूल ए से मध्य रेलवे मुंबई और उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग और पूल बी से उत्तर रेलवे नई दिल्ली और रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं । सेमीफाइनल 26 दिसंबर को और फाइनल 27 दिसंबर को खेला जाएगा ।